कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष, कारोबारी,विधायक, सीए, सरकारी विभाग के अधिकारी के दफ्तरों में ईडी का छापा।

यह छापेमारी, पिछले दिनों गिरफ्तार कोल कारोबारी, खनिज अधिकारियों और मनी लांड्रिंग करने वाले लोगों से मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है। ये सभी इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

रायपुर। ED raid in Chhattisgarh : प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कारोबारी कमल शारदा, महासमुंद विधायक सेवन लाल चंद्राकर कारोबारी आलोक रतेरिया, जमीन कारोबारी सुरेश बांदे, सीए प्रतीक जैन समेत वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पर सुबह दबिश दी। बताया जाता है कि सिविल लाइंस स्थित पीतांबरा लोजेस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के डायरेक्टर केडी कुंजाम को भी घेरा है।कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और दामाद नितिन अग्रवाल के दफ्तर में जांच चल रही है। उधर रायगढ़ के कोयला कारोबारी आलोक रतेरिया और योगेश अग्रवाल के भी ठिकाने शामिल है। यह छापेमारी, पिछले दिनों गिरफ्तार कोल कारोबारी, खनिज अधिकारियों और मनी लांड्रिंग करने वाले लोगों से मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है। ये सभी इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।बताया जाता है कि सप्ताह भर पहले ही ईड़ी दिल्ली की टीम रायपुर में आकर रुकी थी उसके बाद पूरी योजना बनाने के बाद 27 छापा मारना था, लेकिन कुछ ठिकानों पर टीम के नहीं पहुंच पाने और तैयारियां अधूरी रहने ले चलते मंगलवार 28 मार्च को एक साथ सुबह 6:00 बजे दबिश दी गई है।

बताया जाता है कि प्राथमिक जांच के दौरान लेनदेन के दस्तावेज विभिन्न विभागों को जारी किए गए वर्क आर्डर बी डीएमएफफंड और आवंटित की गई राशि और चेक बुक को जांच के दायरे में लिया गया है। ईडी की टीम अधिकारियों और कारोबारियों के चल अचल संपत्ति यों का मूल्यांकन करने के साथ उनके बयान भी ले रही है। बता दें कि छापेमारी करने के लिए दिल्ली से 50 सदस्य टीम आई है। वहीं सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page