आयुष्मान कार्ड बनाने डोर-टू-डोर मुहिम

भिलाई

प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निगम के द्वारा डोर टू डोर मुहिम चलाई जा रही है। घर-घर पहुंच कर आयुष्मान कार्ड के लिए मौके पर ही प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर भिलाई निगम ने विगत तीन दिनों से आयुष्मान कार्ड बनाने डोर टू डोर की मुहिम छेड़ दी है राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सामुदायिक संगठिका प्रत्येक व्यक्ति स्रोत ( सीआरपी ) राजीव तथा चाइस सेंटर के आपरेटर फील्ड मैं जाकर घरों का सर्वे करते हुए छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया कर रहे हैं ऐसे बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड धारी जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को राशन कार्ड धारियों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है चिकित्सा संबंधी परेशानी होने पर आयुष्मान कार्ड की भूमिका बहुत अहम होती है तथा आर्थिक दृष्टिकोण से आयुष्मान कार्ड महत्वपूर्ण कार्य अदा करती आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने के संबंध में निगम आयुक्त रोहित व्यास तथा अपर आयुक्त बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया है आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने के लिए आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है आयुष्मान कार्ड के कार्यों की मानिटरिंग के लिए जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी तथा सभी जोन आयुक्त को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी अपने रिपोर्टिंग प्रीति सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को प्रतिदिन देंगे। शुक्रवार से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर कर्मचारी जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे हैं तथा वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनवाने मुनादी के माध्यम से अपील की जा रही है घर-घर पहुंच रही है भिलाई निगम की महिला टीम कलेक्टर के निर्देश पर शुरू किया
जोन आयुक्त प्रीति सिंह ने बताया कि लोगों से हमारी अपील है कि डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भिलाई निगम के अधिकारी, कर्मचारी फील्ड पर कार्य कर रहे हैं और घर-घर पहुंच रहे हैं। सभी इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page