भिलाई बैंक व निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर चरोदा बस्ती की नौ महिलाओं से सात लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की है। आरोपितों ने जनवरी 2021 में सभी महिलाओं से रुपये लिए थे। नौकरी न लगने पर जब महिलाओं ने अपने अपने रुपये मांगे तो आरोपितों ने उन्हें ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि चरोदा बस्ती निवासी पार्वती कोसरे, दानेश्वरी कोसरे, साधना मांडले, मंजू बंजारे, चंद्रप्रभा बंजारे, गंगोत्री बघेल, गौरी सोलंकी, मीना सोलंकी और सोनू सोलंकी की शिकायत पर विपिन माने और जोसना माने के खिलाफ प्राथमिकी की गई है टीआई ने बताया कि दोनों आरोपित और सभी पीड़ित महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती हैं। आसपास रहने के कारण आरोपितों से उनकी अच्छी पहचान हो गई थी आरोपितों ने दावा किया था उनकी बैंक और निगम के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है जिसके दम पर वे उनकी नौकरी लगवा सकते हैं आरोपितों के झांसे में आकर महिलाओं ने नौकरी लगवाने के लिए आरोपितों को रुपये दिए। आरोपितों ने पार्वती कोसरे से तीन लाख, दानेश्वरी कोसरे से 50 हजार, साधना मांडले से 50 हजार, मंजू बंजारे से 80 हजार, चंद्रप्रभा बंजारे से 30 हजार, गंगोत्री बघेल से एक लाख, गौरी सोलंकी से 60 हजार, सोनू सोलंकी से 50 हजार और मीना सोलंकी से 60 हजार रुपये लिए थे। रुपये देने के बाद भी जब किसी भी महिला की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपितों से इस बारे में बात की और अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपितों ने रुपये लौटाने के बजाए उल्टे धमकाना शुरू कर दिया दुर्ग जिले में लगातार ठगी के अपराध बढ़ रहे हैं पुलिस के जागरूकता के बाद भी ठगी की शिकार हो रहे हैं गिरोह आसानी से लोगों से पैसा वसूल कर लेती है दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने आम जनता से अपील की है कि फेसबुक नौकरी लगाने के नाम से किसी अनजान व्यक्ति को पैसा नहीं देना है