सीएसपी ने सील बंद स्पा सेंटर में दी दबिश भारी मात्रा में मिला यूज्ड कॉन्डम भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित एसेंस स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद सीएसपी निखिल राखेचा टीम के साथ स्पा सेंटर पहुंचे और उसे खुलवाया. पुलिस ने काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया
भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के सूर्या मॉल में 17 अप्रैल को एसेंस स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था पुलिस की रेड के दौरान संचालक समेत 7 ग्राहक और 8 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया. रेड के तीन दिन बाद भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा अपनी टीम के साथ सील बंद स्पा सेंटर पहुंचे और स्पा सेंटर खुलवाया. तलाशी के दौरान पुलिस को जगह जगह कॉन्डम बिखरा मिला 17 अप्रैल को स्पा रेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा स्मृति नगर क्षेत्र के सूर्या मॉल के एसेंस स्पा सेंटर में सोमवार को पुलिस को देह व्यापार का कारोबार चलने की सूचना मिली भिलाई नगर सीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में कई महिलाएं और पुरुष कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने मामले में 8 युवतियों का रेस्क्यू किया. संचालक और ग्राहकों को भी पकड़ा. पकड़ी गई लड़कियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली था पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के खिलाफ मामला दर्ज किया
सेक्स रैकेट भिलाई में स्पा सेंटर का फलता फूलता कारोबारः दुर्ग भिलाई में लगभग 15 से 20 स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं. स्पा सेंटर की आड़ में यहां सेक्स रैकेट चलाया जाता है. बीच बीच में पुलिस संदिग्ध स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई करती रहती है. कुछ समय पहले भी शहर में स्चालित स्पा सेंटर में पुलिस ने एक साथ दबिश देकर संचालकों को नोटिस जारी किया था बार से आने वाली युवतियों का जानकारी भी संबंधित थाने में देने कहा गया था. बावजूद इसके किसी भी संचालकों ने जानकारी नहीं दी