पाटन.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा मुख्यालय नगर पंचायत पाटन में विगत कई महीनो से धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग का कारवां चल रहा है इसके बावजूद प्रशासन कि ओर से कोई कड़े कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते करोडो रुपयो के अवैध प्लॉट पाटन नगर पंचायत में बिक चुके है और उससे भी ज्यादा अवैध प्लॉटिंग अभी भी सक्रीय है.इस विषय में पाटन नगर पंचायत CMO से चर्चा करने पर CMO योगेश्वर उपाध्याय द्वारा करवाई करने कि बात कही गयी ,लेकिन अवैध प्लॉटिंग का कारवां जारी है इसके बावजूद जबकि पाटन CMO के द्वारा इस विषय में पाटन SDM से भी चर्चा कि गयी थी ,जिसे अगर दिखावटी कहा जाए तो कथन गलत नहीं होगा , CGSUPERFAST NEWS द्वारा कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से शिकायत करने पर कलेक्टर दुर्ग ने अवैध प्लॉटिंग कि लिस्ट कि मांग कि और पाटन नगर पंचायत CMO , CGSUPERFAST न्यूज़ को अवैध प्लॉटिंग कि लिस्ट के मूड में नज़र नहीं आ रहे है इससे साफ साफ पता चलता है कि कहीं न कहीं अवैध प्लॉटिंग में CMO पाटन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है या यूं कहे तो पूरी तरह से प्रशसान नोट में बंधी सी दिखाई दे रही है ,आखिर क्यों ?