सूर्य मॉल जो भिलाई में स्थित है, वहां पुलिस ने स्पा के अंदर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के संचालक गिरफ्तार किया गया है जो कई दिनों से चल रहे देह व्यापार के मामले में शामिल था। इसके साथ ही, 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है जो इस स्पा सेंटर में काम कर रही थीं।
भिलाई नगर के सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि सूर्य मॉल में स्थित स्पा में लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचना पर पुलिस द्वारा रेड की गई है। इस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और संचालक शारिक खान गिरफ्तार किया गया है। इस समय 8 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस मंगलवार को खुलासा करेगी।