छत्तीसगढ़ हैंडबॉल टीम के खिलाड़ी की कोलकाता में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत की खबर है। 24 मार्च को टीम गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी और हावड़ा में छात्र लापता हो गया इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने परिजनों को उनके बेटे के मिशिंग होने की जानकारी दी और रात में दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन आनन फानन में हावड़ा पहुंचे। रविवार को नदी किनारे लाश मिली जिसकी शिनाख्त लापता खिलाड़ी के रूप में हुई। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 सड़क 5 निवासी बीएसपी कर्मी जावेद खान के बेटे सिरान खान हैंडबॉल खिलाड़ी है। छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम गुवाहाटी में मैच खेलने के लिए 24 मार्च को रवाना हुई थी। इस टीम में सिटान खान भी शामिल थे। 25 मार्च की सुबह खिलाड़ी हावड़ा पहुंचे और रात को यहां से इनकी गुवाहाटी जाने के लिए दूसरी ट्रेन थी । इस बीच खिलाड़ी घूमने निकल गए। बताया जा रहा है कि दोपहर तक सिरान खान अपने परिजनों से बात कर रहा था लेकिन उसके बाद वह अचानक लापता हो गया शाम तक सभी खिलाड़ी हावड़ा स्टेशन पर वापस लौट गए लेकिन सिरान खान का कुछ पता नहीं चला। इस बीच टीम मैनेजमेंट ने भिलाई में परिजनों को सूचना दे दी उनका बेटा लापता है। हावडा में मिशिंग कंप्लेन दर्ज कराने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ टीम गुवाहाटी रवाना हो गई। इधर सूचना मिलने के बाद परिजन 25 की रात को ही हावड़ा के लिए रवाना हो गए और 26 मार्च को वहां पहुंच गए। इस बीच हावड़ा में नदी किनारे एक लाश मिली। जिसकी शिनाख्त सिरान खान के रूप में किए जाने की खबर है। इस खबर के साथ की सेक्टर-4 में उनके निवास पर मातम का माहौल है छत्तीसगढ़ हैंडबाल एसोशिएन के सचिव समीर खान भी इसकी सूचना मिलने के बाद हावडसा पहुंच गए बताया कि 25 मार्च को सिरान खान लापता हुआ था। सिरान खान ने बॉड़ी मिलने की बात मानी है लेकिन उनका यह कहना है कि अभी शिनाख्त नहीं हुई है हालांकि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने की बात कही जा रही है। बहरहाल इस पूरे मामले में टीम मैनेजमेंट यानी कोच व मैनेजर की बड़ी लापरवाही दिख रही है।