Chhattisgarh Naxal Encounter: महिला कमांडों के शौर्य से अबूझमाड़ में 48 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों समते आठ ढेर…|

छत्तीसगढ़ नक्सल मुठभेड़: नारायणपुर। अबूझमाड़ के कुतुल-फरसबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 48 लाख रुपये के इनामी सहित आठ हथियारबंद और वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से छह नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था, जो कुल मिलाकर 48 लाख रुपये होता है। दो नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस अभियान को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों ने पांच दिन तक अबूझमाड़ के नक्सली क्षेत्र में प्रवेश किया था। इसमें महिला कमांडो की विशेष भूमिका बताई जा रही है।

अभियान की सफलता के बाद रविवार को नारायणपुर में आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी ‘नक्सलवाद से माड़ को बचाओ’ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में माड़ डिविजन की सप्लाई टीम और पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर एक के तीन डिविजनल कमेटी सदस्य, तीन प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य सहित आठ नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस अभियान को पूरा करने के लिए सुरक्षा बल माड़ डिविजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र में कोडमरका और फरसबेड़ा के जंगलों में गई थी।

संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर जिलों की एलिट फोर्सेस डीआरजी और एसटीएफ के साथ 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीएसएफ 135वीं वाहिनी के बल शामिल थे। पांच दिन तक चले इस अभियान में महिला कमांडो की विशेष भूमिका रही।

घटनास्थल से आठ वर्दीधारी नक्सलियों के साथ एक इंसास राइफल, दो 303 राइफल, तीन 315 बोर राइफल, एक बीजीएल लांचर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व अन्य नक्सली दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं या मारे गए हैं।

नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर अभियान

आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा, और आदिंगपार इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर 12 जून की मध्य रात्रि को नारायणपुर डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, कांकेर डीआरजी, कोंडागांव डीआरजी, एसटीएफ बघेरा और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ।

नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने पर प्रहार

पुलिस महानिरीक्षक कांकेर केएल ध्रुव और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के कंपनी नंबर एक के गढ़ रहे माड़ डिवीजन कुतुल एरिया कमेटी के नक्सलियों में भय का माहौल है। माड़ क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं। इस अभियान के बाद नक्सली नेतृत्व ग्रामीणों और अपने निचले कैडर को दोषी ठहरा रहे हैं। माड़ डिवीजन में नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तंभ रहे कंपनी नंबर एक और कुतुल एरिया कमेटी पर यह पिछले डेढ़ महीने में दूसरा बड़ा हमला है।

मारे गए नक्सलियों के नाम व पद

1. सुदरू, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

2. वर्गेश, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

3. ममता, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

4. समीरा, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

5. कोसी, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

6. मोती, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

अन्य दो मृत नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page