Accident In Ambikapur: घर के बाहर खाट पर बैठी महिला को टक्कर मार पलटी कार, महिला व चालक की मौत, दो बच्चे समेत छह घायल…|

अंबिकापुर। जिला मुख्यालय सूरजपुर के रिंग रोड पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और घर के बाहर खाट पर बैठी एक महिला को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला और कार चालक दोनों की मौत हो गई। दो बच्चों समेत कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

सूचना के अनुसार, मंगलवार की रात सूरजपुर रिंग रोड पर स्थित परशुराम मंदिर के पास राम बाई नामक महिला गर्मी की वजह से घर के बाहर खाट पर बैठी थी। उनके दो बच्चे भी पास में खेल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार और बेकाबू कार, जिसका नंबर सीजी 29 एसी-9118 है, वहां आ गई।

महिला कुछ समझ पाती, उसके पहले ही कार ने खाट पर बैठी महिला को टक्कर मारी, और सड़क किनारे झालानुमा घर से टकराते हुए पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम बाई और कार चला रहे युवक की मौत हो गई। दो बच्चे व कार में सवार चार लोग घायल हो गए। लोगों द्वारा घायल दोनों बच्चों व कार के भीतर से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई है। सूरजपुर रिंग रोड पर तेज गति के कारण इसके पहले भी हाथ से घायल हो चुके हैं। मंगलवार रात दुर्घटना का मुख्य कारण अत्यधिक गति थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से पहले चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया था, और तेज गति की कार संभलने से पहले ही महिला को टक्कर मारकर पलट गई।

इन दिनों सूरजपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वाहनों की गति पर नियंत्रण तथा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइश दी जा रही है, लेकिन फिर भी सूरजपुर के रिंग रोड इलाके में वाहनों की गति अत्यधिक तेज रहती है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर को रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page