Multibagger: Bse500 में शामिल इस शेयर ने 10 साल में 10,000 के बनाए 16 लाख, अब भी बचा है काफी दम!

cgsuperfast.com

नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश कर अपनी पूंजी को बढ़ाना हर निवेशक का सपना होता है. शेयर बाजार के दिग्गज इन्वेस्टर की बात करें तो वह मल्टीबैगर शेयर को पहचान कर सही समय पर उसमें निवेश करते हैं और उससे अच्छी कमाई करने में मदद हासिल करते हैं. अगर बात बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 500 शेयर्स की सूची में शामिल केईआई इंडस्ट्रीज की करें तो पिछले 10 साल में इस शेयर ने इनवेस्टर को 16000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर पिछले 10 साल में मालामाल हो गए हैं. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में ₹10,000 का निवेश किया होता तो उसकी रकम अब तक बढ़कर ₹16 लाख पर पहुंच जाती.

पिछले 3 साल से केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर बुल रन के फेज में हैं. सिर्फ इसी अवधि में केईआई इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 520 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

वायर और केबल जैसी चीजें बनाने वाली केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 24 मार्च 2006 को ₹76 से शेयर बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. अगर बात 2014 के 5 दिसंबर की करें तो केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव ₹47 के लेवल पर था. वहां से केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 1753 रुपए का लेवल तय किया है. अगर बात 20 अप्रैल 2018 यानी 5 साल पहले की करें तो केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर ₹433 के लेवल पर थे जो अब तक 305 फ़ीसदी रिटर्न देकर 1753 रुपए पर पहुंच गए हैं.

पिछले 1 साल में केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 41 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. 18 अप्रैल 2022 को केईआई के शेयर 1242 रुपए के लेवल पर थे जो अब ₹510 की तेजी के साथ ₹1753 पर आ गए हैं. अगर बात 12 मई 2022 की करें तो केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 1053 के लेवल पर थे, वहां से निवेशकों को अब तक करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page