300 करोड़ का टैक्स देने से बचने एक लाख वाहन गायब, परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स का भुगतान करने जारी किया नोटिस…|

रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग वर्तमान में 300 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स नहीं देने वाले एक लाख से अधिक गायब वाहनों की खोज कर रहा है। इनमें रायपुर जिले में 35,000 से अधिक वाहन शामिल हैं। वाहनों के मालिकों को उनके घर के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है। प्रदेशभर में अब तक 10,000 से अधिक वाहन चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस जारी होने के बाद टैक्स की राशि जमा करने के लिए महीने भर का समय दिया गया है। समय के अंत होने पर वाहनों को काली सूची में शामिल किया जाएगा।

गायब वाहनों की खोज के लिए सभी जिलों और चेक पोस्टों में अभियान चलाया जाएगा। पकड़े जाने पर वाहन को जब्त किया जाएगा। जुर्माना सहित बकाया राशि जमा करने के बाद ही इसे छोड़ा जाएगा। अन्य वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है और इन्हें सभी जिला आरटीओ से भेजा जा रहा है। नोटिस जारी होने के बाद टैक्स की राशि जमा करने के लिए महीने भर का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर नहीं जमा होता है, तो वाहनों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश भर से लापता हुए करीब एक लाख सभी प्रकार के वाहनों के मालिक के मूल पते बदल जाने से उन पर बकाया 300 करोड़ का टैक्स वसूलने में काफी दिक्कत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी वाहनों का उपयोग फैक्ट्रियों और अन्य स्थानों में किया जा रहा है। पंजीयन की अवधि समाप्त होने के बाद भी उनका उपयोग किया जा रहा है, हालांकि इसमें से अधिकांश के कबाड़ में तब्दील होने की संभावना जताई है। वहीं हजारों वाहन काटकर बेचे जा चुके हैं।

बैंकों और थानों को भेजेंगे सूची

विभागीय अधिकारियों ने बकाया टैक्स नहीं देने वाले वाहनों की खोज के लिए बैंक-बीमा और पुलिस थानों को सूची भेजी है। इसकी जानकारी मिलने के बाद उन वाहनों को चिन्हित कर पंजीयन निरस्त किया जाएगा। साथ ही उन वाहनों को कालातीत माना जाएगा।

30 साल पुराने वाहन

परिवहन विभाग में एक लाख से अधिक वाहन 25 से 30 साल पुराने हैं। इन वाहनों का आज तक फिटनेस और बकाया टैक्स जमा नहीं कराया गया है, जबकि कार्यशील वाहनों को त्रैमासिक और अर्धवार्षिक टैक्स जमा करना पड़ता है। साथ ही हर एक से लेकर दो साल में फिटनेस करवाना अनिवार्य है।

पंजीयन होगा निरस्त-परिवहन आयुक्त

परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने कहा कि परिवहन विभाग का बकाया टैक्स 300 करोड़ रुपये जमा नहीं कराने वाले एक लाख से अधिक और 15 साल पुराने वाहनों का पंजीयन निरस्त करने की तैयारी है। इसके लिए प्रथम चरण में चालकों को नोटिस जारी कर मौका दिया गया है। इसके बाद अभियान चलाकर ऐसे लापता वाहनों को पकड़ा जाएगा। इसके बाद भी नहीं मिलने पर आम सूचना प्रकाशित कर कोर्ट के जरिए पंजीयन को निरस्त करायेंगे।

फैक्ट फाइल

300 करोड़ रुपये प्रदेश भर के 100000 वाहनों पर बकाया।

35000 रायपुर जिले के वाहनो पर 1250000 रुपये बकाया।

100000 से अधिक वाहन 25 से 30 साल पुराने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page