महादेव एप सट्टेबाजी: पैनल आपरेटर नितिश दीवान की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में पेश करेंगी ईडी…|

रायपुर | महादेव एप ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में एप संचालक सौरभ चंद्राकर के विशेष सलाहकार नीतीश दीवान को ईडी की टीम आज शनिवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश करेगी। वास्तव में, भिलाई के वैशालीनगर निवासी नीतीश दीवान को पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट के आदेश पर आठ दिन के रिमांड पर लिया था। शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर दोपहर के समय उसे विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा।

नीतिश पर सट्टे के पैसे का लेखा-जोखा रखने और पैनल चलाने का आरोप है। यहीं नहीं, नीतिश ने आइफा अवार्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया था। ईडी का दावा है कि नीतिश महादेव सट्टा एप की पैनल आपरेटर टीम में शामिल रहा है। उसका काम पैनल आपरेटरों को समय-समय पर चेक करना होता था। वह एप से आने वाली अवैध कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने बैंक खातों के जरिये ट्रांसफर करता था। यहीं नहीं, उसके नाम से दुबई में कई संपत्ति भी है। उसने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया है। ईडी का दावा है कि महादेव आनलाइन बुक के काल सेंटर भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, यूएई में भी हैं। बताया जा रहा है कि नीतिश ने पूछताछ में सौरभ, रवि उप्पल से जुड़े कई लोगों के नाम ईडी के अधिकारियों को बताए है। इसके आधार पर ईडी ने सट्टेबाजी के खेल से जुड़े रसूखदार लोगों को राडार पर लिया है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page