बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बुधवार को झारसुगुड़ा-बिलासपुर सेक्शन और बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर की सुरक्षित और संरक्षित परिचालन सुनिश्चितता की कड़ी में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साइडिंग का भी संरक्षा निरीक्षण किया।
सुबह, महाप्रबंधक आलोक कुमार ने निरीक्षण यान से मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय और शाखाधिकारियों के साथ झारसुगुड़ा स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर स्टेशन पहुंचे। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटरी, सिग्नल, इंटरलॉकिंग, प्वाइंट्स, रेलवे ब्रिज, समपार फाटक का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साइडिंग जाकर वहां लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने पूरे साइडिंग का निरीक्षण कर संरक्षा नियमों के अनुपालन व आधुनिक लोडिंग तकनीकियों का बेहतर प्रयोग के साथ लोडिंग करने का निर्देश दिए। इसके बाद नवनिर्मित बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर संरक्षा का जायजा लिया।