cgsuperfast.com
भिलाई पिछले 4 सालों से बन रहे भिलाई से रायपुर के बीच फ्लाई ओवर को लेकर अब एक स्टेप खोला गया है जिसमे सुपेला से लेकर चंद्रा मौर्या चौक को कवर करने वाले फ्लाईओवर को शुरू कर दिया गया है आज सुबह ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में फ्लाईओवर की बेरीकेडिंग हटाकर वाहनों का परिवहन शुरू किया गया भिलाई से लेकर रायपुर के बीच बन रहे फ्लाईओवर को लेकर अब धीरे-धीरे राहत भरी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि भिलाई से रायपुर के बीच 4 स्टेप में फ्लाईओवर बन रहे हैं पहला स्टेप सुपेला से पावर हाउस तक दूसरा स्टेप पावर हाउस से खुर्सीपार तक तीसरा स्टेप खुर्सीपार से कुम्हारी तक और चौथा स्टेप कुम्हारी से टाटीबंध तक बनाया जा रहा है और का निर्माण कर पिछले 4 सालों से धीमी गति से चल रहा है कई बार डेडलाइन दी गई लेकिन लाइन पर काम पूरा नहीं हो पाया आज सुपेला से पावर हाउस तक के पहले स्टेप को खोल दिया गया फ्लाईओवर खुलते ही छोटे-बड़े सभी वाहन दौड़ने लगे इसके साथ ही शहर के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और फ्लाईओवर के नीचे लेन पर लोगों को हैवी ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी दरअसल नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा भिलाई फोरलेन पर चार नए फ़्लाईओवर बना रहा है इनमें से कुम्हारी व सुपेला फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया। कुम्हारी फ्लाईओवर पर एक छोर से परिवहन काफी पहले शुरू करा दिया गया था वहीं सुपेला से चंद्रा मौर्या चौक तक का फ्लाईओवर निर्माण पूरा होने के बाद इसकी लोड टेस्टिंग की जा रही है। 31 मार्च तक लोड टेस्ट पूरा कर इसे शुरू करने का प्लान किया गया था लेकिन तय समय टेस्टिंग पूरी नहीं हो पाई थी फ्लाईओवर के शुरू होने से लगने वाले लंबे जाम से भी मुक्ति मिलेगी