Train Cancel List: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! बिहार जाने वाली पांच ट्रेनें फिर रद, सफर से पहले चेक कर लें लिस्‍ट…|

रायपुर। ट्रेन रद्द सूची: वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। इन दिनों, इस नॉन-इंटरलॉकिंग काम के लिए पांच ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द की गई हैं। ट्रेन सेवा 14 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी।

ये ट्रेनें रद

चार, नौ और 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल, 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल, 10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल और सात और 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी।

रद चार ट्रेनें पटरी पर लौटी

रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चार ट्रेनों की सेवा को पुनः चालू करने की घोषणा की है। इनमें शामिल हैं 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस और 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम इन दिनों जारी है। इस इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य में प्री-नान इंटरलाकिंग का काम 7 से 10 अक्टूबर तक और नान इंटरलॉकिंग का काम 11 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page