भिलाई जामुल बोगदा पुलिस के पास एक युवक के सिर पर बोतल फोड़कर उसके जेब से मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जामुल टीआई याकूब मेमन ने बताया ग्राम- नारधा गोस्वामी पारा वार्ड-1 निवासी शुभम पुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त गोविंद ढ़ीमर के साथ बाइक से पावर हाउस किराना सामान खरीदने जा रहा था। शाम करीब 5.50 बजे शराब भट्टी व जामुल बोगदा पुलिया के बीच पहुंचे। सामने से बाइक सवार कुछ युवक आ रहे थे। जैसे ही पास पहुंचे अपनी गाड़ी को सटा दिया और गाली-गलौच देते हुए रोक लिया। कुछ बोल पाते इतने में एक बदमाश ने बियर बोतल उसके सिर पर फोड़ दिया। बदमाशों ने जबरिया उसके पैंट के जेब में हाथ डाला। उसने विरोध किया तो थप्पड़ जड़ दिया। मोबाइल लूटकर भाग गए। इस मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवचेना में लिया। प्रार्थी से पूछताछ की। बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही अर्जुन यादव (27 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल,रोहित पाण्डेय उर्फ भोलू (23वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल,प्रींस कुमार सिंह(25वर्ष) निवासी जामुल व हिदायत सिद्दीकी (25वर्ष) निवासी एकता चौक,कैलाश नगर जामुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त किया है।