आसानी से लोन दिखाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से ठगी,तीन आरोपी गिरफ्तार इंदौर से भिलाई कर खोला था आलीशान कार्यालय, दो महीने में आम जनता से 8 लाख ले लिया था


भिलाई

इंदौर से भिलाई आकर आलीशान कार्यालय खोलने के बाद प्रसार-प्रचार कर आम जनता को झांसे में लेकर आसानी से लोन दिखाने दो महीने में 8 लाख रुपए जमा करा लिया। शिकायत के बाद कार्यालय बंद कर भागने से पहले स्मृतिनगर पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
स्मृतिनगर चौकी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि फिन आॅर्बिट फायनेंस सर्विसेस 411 चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी क्षेत्र में कार्यालक खोलकर संचालक जितेन्द्र सिंह( 31वर्ष ) निवासी मूलत: इंदौर (म.प्र),हाल निवास स्मृतिनगर सुपेला,योगेन्द्र रविन्द्र पाटीदार( 31वर्ष ) निवासी मूलत: प्रीतमपुर जिला धार( म.प्र )हाल निवास स्मृतिनगर व रोहित सिंह उर्फ राहुल ( 24वर्ष ) मूलत: बेटमा जिला इंदौर(म.प्र) द्वारा आम जनता को आसान शर्तो पर ऋण सुविधा न्यूनतम कागजी कार्रवाई किफायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध,पर्सनल लोन 50 हजार रुपए तक एंव ग्रुप लोन 1 लाख तक आसान किश्तों में उपलब्ध कराने लोन दिलाने के नाम पर पंपलेट छपवाकर अखबर में डलवाकर व सेल्स एक्सीक्यूटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहा था भागने से पहले पुलिस ने दबोचा चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच पर प्रार्थी सुशील साहू व अन्य करीब 300 लोगों से 2 हजार से 6 हजार प्राप्त कर विगत दो महीने में आम लोगों से करीब 8 लाख रुपए वसूल कर कार्यालय बंद कर भागने की तैयारी कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page