भिलाई सेक्टर 1 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई। राहगीरों ने सुबह धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना गार्ड को दी। हड़कंप मचते ही बैंक के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दे दी। करीब पौने आठ बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
सेक्टर 1 एसबीआई बैंक के अधिकारियों के मुताबिक हाई वोल्टेज के चलते यूपीएस में आग लगी। इसकी वजह से तीन 3 बैटरी जल गई। यूपीएस का केबिन और बाथरूम का दरवाजा तक जल गया है। वहां के रखे सामान भी जलकर खाक हो गए हैं।बताया जा रहा है कि काजगाज सुरक्षित हैं। बैंक के रिकॉर्ड आदि सुरक्षित हैं। बड़ा नुकसान से बच गया है। चर्चा है कि यूपीएस रूम में चिंगारी निकलने के बाद आग लगी होगी।ऊपरी हिस्से में आग लगने की वजह से उसे काबू करने में काफी दिक्कत भी हुई। क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से पहले ही आग लगी, जिसकी वजह से वह काफी फैल गई थी। कामकाज के समय हादसा हुआ होता तो इसको नियंत्रित किया जा सकता था। आग लगने की वजह से कामकाज पर भी असर पड़ना तय है। जबकि बैंक के अधिकारी इस बात से इन्कार कर रहे है। उनका कहना है कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। कुछ समय में ही सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा।