पाटन : – पाटन के बठेना गांव में कई दिनों से चल रहा था चावल घोटला जिसमे आज ग्रामवासी ने जांच की तो चावल के तौलाने पर 1 किलोग्राम काम बातया जा रहा है | ग्रामवासी ने बातया की चावल घोटला 3 महीना से चल रहा है | जांच के दौरान एक ही मशीन का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन वह 2 मशीन का उपयोग किया जा रहा है |
आज दिनांक 8/03/2023 को ग्राम पंचायत बठेना स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान, बेठेना दुकान क्र. 432004064 में तौल में शिकायत संबंधी जांच की गई। यह दुकान मां दुर्गा ढीढी बैंक गनियारी में संलग्न हैं। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई हैं कि विक्रेता द्वारा तौल में गड़बड़ी की जा रही हैं जांच के दौरान विक्रेता धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित है।
ग्रामवासियो ने का आक्रोष
जांच में दुकान में epos मशीन से कनेक्ट तौल मशीन के अतिरिक्त एक अन्य तौल मशीन पायी गयी जिसमें विक्रेता द्वारा बताया गया कि तौल जल्दी करने हेतु दूसरा तौल मशीन रख कर प्रयोग किया जा रहा है।
जांच के समय चांवल की बोरी को तौल epos से कनेक्ट तौल मशीन से करने पर वजन 35.250 kg. पाया गया जबकि दुकान में रखे हुए अन्य तौल मशीन में इसी चावल की बोरी को रखने पर वजन 34.785 kg. पाया गया इस प्रकार 445 ग्राम वजन का अंतर पाया गया |
ग्रामवासी एवं सरपंच ने शासन से कड़ी से कड़ी कारवाही की मांग की है …|