रायपुर। रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है, छत्तीसगढ़ की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए। इसे लेकर रायपुर की सीमा पर निगरानी लगातार की जा रही है। वहीं, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले के समस्त थानों के डायल-112 में कार्यरत पुलिसकर्मियों एवं चालकों की बैठक ली।
एसएसपी ने डायल-112 में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों एवं चालकों को अपने निर्धारित क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के साथ ही गश्त को रात में मुस्तैदीपूर्वक करने निर्देशित किया।
इसके साथ ही, डायल 112 में प्राप्त होने वाले इवेंट, त्वरित कार्रवाई करने पर शिकायतों, कम करने रिस्पांस टाइम, करने के लिए क्विक रिस्पांस और संबंधित महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए बेहतर कार्रवाई करने।
रायपुर में 80 लाख रुपये नगद जब्त
एक दिन पहले रायपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में लगभग 80 लाख रुपये नगद जब्त किया है, इसका बतादें। गंज थाना पुलिस ने हवाला कारोबार गिरोह के तीन सदस्यों, अनूप माखीजा, मनोज मंत्री और रितेश नागदिया को पकड़ा है। 68 लाख 44 हजार रुपये इनके कब्जे से जब्त किए गए हैं। चारपहिया वाहन में तीन बैग में रुपये मिले, जो वाहन चेकिंग के दौरान मिले। पैसे गिनने वाली मशीन भी आरोपितों के पास से जब्त की गई है।
दोपहिया की जांच के दौरान एक कारोबारी द्वारा 11 लाख 59 हजार 850 रुपये जब्त किए गए हैं। कारोबारी कहां से रुपये ला रहा था और किसे देने वाला था, इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।