सीजी कांग्रेस प्रत्याशी सूची: प्रत्याशियों के नाम लिफाफे में बंद, नौ सितंबर को आएगी कांग्रेस की पहली सूची…|

रायपुर (राज्य ब्यूरो)। 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव: प्रदेश कांग्रेस कमेटी नौ सितंबर को 35 से 40 प्रत्याशियों की सूची का ऐलान कर सकती है। प्रत्याशियों के नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं, लेकिन अब भी विचार-विमर्श जारी है। रविवार को राजीव भवन में तीन घंटे तक चली चुनाव समिति की मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें एक सहमति थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

राजीव भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, और चुनाव समिति के अध्यक्ष मो. अकबर की मौजूदगी में प्रत्याशियों की टिकट पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पहले चरण में प्रत्याशियों की सूची में राज्य शासन के मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के सीट की घोषणा होगी। इसके बाद अन्य सीटों के प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।

आज मुख्यमंत्री निवास में होगी बैठक

चुनाव समिति की दूसरे चरण की बैठक मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को होगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। उनके बाद, आवश्यकता पड़ने पर संभाग प्रभारियों से भी चर्चा होगी। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद, आठ सितंबर को कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। यह संभावना जताई जा रही है कि आठ सितंबर को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजधानी पहुंचेंगे, जिसके बाद इसके अगले दिन नौ सितंबर को नामों की घोषणा होगी। गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस की पहली सूची छह सितंबर को जारी की जाने की थी।

चुनाव समिति की बैठक में ये नेता हुए शामिल

चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, समिति के अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, और कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु, और शिव डहरिया सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक धनेंद्र साहू, और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page