Rahul Gandhi: युवा मितान सम्मेलन स्थल तक पहुंचने पुलिस ने जारी किया रूट मैप, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के 1000 जवान रहेंगे तैनात…|

रायपुर: 2 सितंबर, शनिवार को, नए रायपुर में आयोजित राजीव युवा मित्र सम्मेलन में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शामिली के दौरान, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस मौके पर, चप्पे-चप्पे पर एक हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही आइपीएस अफसरों के अलावा, एएसपी, डीएसपी, और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। यातायात पुलिस ने सम्मेलन में आने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर क्षेत्रवार पहुँच मार्ग और पार्किंग प्लान तैयार किया है।

यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर आने वाले वाहनों के द्वारा नवा रायपुर मार्ग की ओर से प्रस्थान करेंगे, जो बस्तर संभाग के साथ बालोद, धमतरी, गरियाबंद, और अभनपुर क्षेत्रों से आने वाले हैं। उनका मार्ग यूनिवर्सिटी से ट्रिपल आई चौक के मुक्तांगन स्थल के सामने से होगा। इसके अलावा, बिलासपुर, सरगुजा संभाग, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर जिला के आरंग और खरोरा क्षेत्र से आने वाले वाहन मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ के साथ नवा रायपुर में पहुँचेंगे, और उनका मार्ग क्रिकेट स्टेडियम, श्री साईं अस्पताल से दीन दयाल चौक के मुक्तांगन स्थल के सामने से होगा। रायपुर शहर और धरसींवा क्षेत्र से आने वाले वाहन सीरिखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर मार्ग के जरिए क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा, दुर्ग और राजनांदगांव संभाग से आने वाले वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका के माना बस्ती होकर तूता की ओर से राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे।

13 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

राजीव युवा मित्र सम्मेलन में शामिल होने वाले वाहनों के लिए क्षेत्रवार पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। 15 सौ वाहनों के लिए पार्किंग मेला स्थल के अंदर क्रमांक दो में उपलब्ध होगी, जहां पर सभी विधायक, पदाधिकारी और वीआइपी लोगों के वाहनों को पार्क किया जाएगा। पार्किंग क्रमांक तीन में पेवर्ड पार्किंग में तीन सौ कारों के लिए व्यवस्थित होगी, यहां सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, टेंट, और अन्य व्यवस्थाओं के अधिकारियों की वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

जानिए किस पार्किंग क्रमांक में क्या रहेगी व्य़वस्था

पार्किंग क्रमांक चार में पांच सौ कार पार्क होंगी। यह पार्किंग धरना स्थल तूता के सामने है। यहां पर रायपुर संभाग के कार, जीप पार्क होंगे।

पार्किंग क्रमांक पांच तूता तालाब के किनारे बिलासपुर और सरगुजा संभाग की पांच सौ कारें पार्क होंगी।

पार्किंग क्रमांक छह में पुरखौती मुक्तांगन के सामने रायपुर और धरसीवां क्षेत्र की पांच सौ बसों की खड़े होने की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग क्रमांक सात में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद एवं अभनपुर क्षेत्र के लिए पांच सौ बसों के लिए पार्किंग है।

पार्किंग क्रमांक आठ में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद, बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की सात सौ बसों के खड़ी होगी।

पार्किंग क्रमांक नौ में निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन मैदान में सभी संभाग की तीन सौ कारों के लिए पार्किंग बनाई गयी है।

पार्किंग क्रमांक 10 में कंवेंशन सेंटर के पास समाचार चैनलों की ओबी वैन और अधिकारियों की 100 कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था है।

पार्किंग क्रमांक 11 में माना की ओर मुख्य मार्ग किनारे दुर्ग संभाग की चार सौ बसों के पार्किंग की व्यवस्था है।

पार्किंग क्रमांक 12 में ग्राम तूता मार्ग के किनारे दुर्ग संभाग की छह सौ कार व जीप पार्क होंगी।

पार्किंग क्रमांक 13 में निमोरा तालाब के किनारे बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद जिले की पांच सौ कार,जीप पार्क किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page