रायपुर: आख़िरकार, सहारा इंडिया रिफंड की ताज़ा जानकारी – सहारा इंडिया की सोसाइटी में फंसे लोगों को पैसे मिलने लगे हैं। 18 जुलाई को केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया था, जिसके माध्यम से निवेशक अपने रिफंड क्लेम कर सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से रिफंड क्लेम करने वाले निवेशकों को पहली किस्त देने का काम शुरू हो गया है। 6 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों की पहली किस्त जारी की थी, और अब इसी बीच, निवेशकों के खातों में पैसे की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सहारा इंडिया रिफंड की ताजा अपडेट: पहले चरण में 10-10 हजार रुपए की रकम वापसी की जा रही है। यह रकम की पहली किश्त है जो जमा की गई है। प्रबंधकों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी रकम की वापसी की प्रक्रिया होगी। राजधानी क्षेत्र में हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा किए हैं, साथ ही बड़ी रकम के बॉन्ड भी खरीदे हैं। प्रदेश के लोगों ने लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए को सहारा इंडिया में निवेश किया है। उनमें से हजारों लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और इसके बाद आज से पैसे खातों में आने लगे हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
यदि आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा हुआ है, तो आपको उसे वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा और वहां से आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
वे लोग जिनका स्वतः आवेदन करना संभव नहीं होता, उनके लिए सरकार ने सभी सीएसी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन की गाइडलाइन जारी की है। आवेदन करने के लिए https://mocrefund.crcs.gov.in जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही, आप सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in के माध्यम से भी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं।