अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबंध ओ.बी.सी. संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाएगा। 7अगस्त 1990 का वह दिन जब राष्ट्रीय जन मोर्चा के नेतृत्व में बनी सरकार प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने अपने वादे के मुताबिक प्रथम कैबिनेट में ही मंडल आयोग के प्रथम बिंदु 50% तय सीमा के आधार पर 27% की हिस्सेदारी सरकारी नौकरियों में दिया था। उक्त कार्यक्रम कोसरिया यादव समाज भवन नयापारा खोपली रोड उतई (दुर्ग) में सुबह 11 बजे मनाया जाना है।7 अगस्त 1990 को वी पी सिंह कि सरकार ने ओबीसी वर्ग समाज को 27% आरक्षण लागू किया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों कि संवैधानिक पीठ ने 16 नवम्बर 1992 को मुहर लगाया लेकिन 32 साल गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकारों की मंशा सही नहीं होने की वजह से आज तक पूर्ण रूपेण लागू नहीं हो पाया है। कार्यक्रम का उद्घाटन कीरत राम कुल्हारा सेवानिवृत्त इंजीनियर,जल संसाधन विभाग करेंगे। नंदलाल साहू,शंकर लाल यादव,धांसूराम धीवर ब्रह्मादेव पटेल,मनोहर देवांगन और अश्वनी साहू जी इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि होंगे।संचालन हरीश यादव जिलाध्यक्ष करेंगे।यह जानकारी युवराज सिंह साहू संगठन के जिला दुर्ग प्रचारक ने दिया।