2023 में सावन सोमवार: सावन का चौथा सोमवार आज, भोलेनाथ के दर्शन के लिए रायपुर के शिवालयों में उमड़े भक्त…|

रायपुर। 2023 के चौथे सावन सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सुबह के समय से ही मंदिरों में पूजा पाठ और अभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। शिवालय में बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारे गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना जारी रहा। छोटे से लेकर बड़े सभी शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। भक्तों ने उपवास रखकर विधि विधान से भगवान आशुतोष का पूजन-अर्चन किया और मनौती मांगीं। शाम के समय प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिवशंकर का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा।

अभिषेक के लिए जल लेकर पहुंचे कांवड़ियां

महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव, बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर मंदिर, शंकरनगर स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ, कटोरातालाब के योगेश्वर महादेव, मोतीबाग के बैजनाथधाम, मठपारा और नहरपारा के नीलकंठेश्वर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, समता कालोनी के शिव हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के गणेश और शिव मंदिर, राजीवनगर के शिव मंदिर, प्रोफेसर कालोनी के अघोर पीठ श्रीराम सुमेरू मठ, औघड़नाथ दरबार समेत शहर के बड़े-छोटे शिवालयों में भक्त सुबह से पहुंचने लगे थे।

खारुन नदी तट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से ही शिवभक्तों का भव्य हुजूम देखने को मिला। यह मंदिर शहर के बड़े और पुराने मंदिरों में से एक है। महादेवघाट के साथ शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी शिवभक्त अपने कांवड़ लेकर रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे थे। शहर के अन्य शिवालयों में भी कांवड़ियां पूजा-अर्चना के लिए समानुसार पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page