तीन आरोपियों पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटाप, 4 मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज जब्त
भिलाई – सुपेला पुलिस ने होटल ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार किया गैस पकड़े गए आरोपी किराए के रूम लेकर ऑनलाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना का संचालन कर रहे थे पुलिस ने आरोपियों के पास विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन समेत 4 नग लैपटाप, 4 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं लाखो का लेखा जेखा का दस्तावेज बरामद किए गए हैं सुपेला के शिवप्रसाद होटल के पीछे होटल टाईम स्क्वायर में रूम किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन किया जा रहा था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में जाकर छापामारी कार्यवाही की गई जहां पर रूम में 4 आरोपियों द्वारा महादेव ऑनलाइन रेड्डी अन्ना का संचालन कर रहे थे सट्टा किंग दीपक नेपाली का ब्रांच बताया जा रहा है
दीपक नेपाली भिलाई के अलावा अन्य जिले के युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में शामिल किया है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इस पैनल का मुखिया दीपक नेपाली है। जो अपने गुर्गों को ऑनलाइन सट्टा का संचालन करवा रहा था पुलिस ने आरोपियो के पास पुलिस ने 4 नग लैपटाप, 4 नग मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज में लाखो का हिसाब किताब भी बरामद किया है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है कार्रवाई में थाना सुपेला से सउनि राजेश सिंह, दिनेश सिंह, आरक्षक विशाल सिंह, अजीत सिंह, कपील चौधरी, सुरेन्द्र गिरी एवं बसंत मढ़रिया शामिल थे