भिलाई – प्रदेश सरकार के द्वारा बस्ती क्षेत्रों में शुरू किये गए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने के साथ साथ वेतन वृध्दि जैसी 3 सूत्रीय माँगों को लेकर आज से हड़ताल कर दिया है,, राज्य सरकार ने सभी जिलों में मोबाइल मेडिकल की सुविधा को स्लम इलाकों तक पहुँचाने विजयवाड़ा की बव्या कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिया है,, दुर्ग जिले में रोज़ाना सैकड़ों मरीज इस यूनिट की 13 बसों के मेडिकल स्टाफ से अपना इलाज कराते हैं पैरामेडिकल स्टाफ के सभी कर्मचारियों का कहना है कि ना तो पेमेंट सही समय पर मिलता है और ना ही जॉब की सेक्युरिटी है |