जांजगीर-चांपा। अधिकारी का बताकर धमकाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी को पुलिस टीम ने यूपी जाकर गिरफ्तार किया था इस
जांजगीर चांपा एसपी विजय अग्रवाल ने दिया प्रशस्ति पत्र
मामले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवान के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी सरपंच लोकेश कुमार शुक्ला को 2 जुलाई को मोबाइल धारक आरोपी सीनियर
आफिसर बोल रहा हूं कहकर टोल फ्री नंबर पर 10-20 लोग शिकायत किये हैं। जिस पर आपकी जांच टीम रायपुर की टीम आकर जांच करेगी एक इंच अगर काम इधर से उधर कम निकला तो 10 से 20 लाख
रुपये का रिक्वरी भरना पड़ेगा व तुरंत आपकी सरपंची जायेगी। इस तरह से उनके द्वारा धमकी दिया था। जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा दिये जाने पर थाना नवागढ में अज्ञात आरोपी मोबाईल धारक के विरूद्ध धारा 384, 419, 506 भादवि के तहत 3 जुलाई को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हये आरोपी
मोबाईल धारक की गिरफतारी हेतु उपनिरी सुरेश ध्रुव, सउनि सुरेन्द्र कश्यप प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, विरेन्द्र टंडन को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था। जिन लोगो के आरोपी को झांसी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। उपरोक्त प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी एवं गठित टीम, सायबर सेल का विशेष योगदान रहा