रायपुर . छत्तीसगढ़ का माहौल जिस तरीके से भयावह होते जा रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि बहुत जल्द छोटी – छोटी बात पर हत्याएं एक आम बात बनकर रह जाएगी , राजधानी रायपुर की RVH कॅालोनी में एक शादी का कार्यक्रम था इस दौरान दो दोस्तों में मजाक – मजाक में गुलाब जामुन को लेकर झगड़ा हो गया. गाली गलौज से शुरू हुई ये लड़ाई बढ़ गई और सुल्तान नाम के युवक अपने दोस्त जगन्नाथ पर चाकूओं से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया.ये था मामला शादी कार्यक्रम में दावत चल रही थी सुल्तान और जगन्नाथ दोनों बैठकर खाना खा रहे थे. इसी बीच जगन्नाथ ने सुल्तान के प्लेट में रखी गुलाब जामुन को खा लिया. इस पर सुल्तान गुस्सा हो गया और दोनों के बीच गाली – गलौज शुरू हो गई. इसके बाद सुल्तान ने जगन्नाथ को धकेल दिया जिसका विरोध जगन्नाथ ने किया तो सुल्तान अपने पास रखे चाकू से जगन्नाथ के कमर और हाथ पैर पर कई वार जिससे वह घायल हो गया. दोनों को झगड़ा करते हुए देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की तलाश जारी है हमला करने के बाद लहुलुहान हालत में जगन्नाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सुल्तान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके तलाश में जुट गई है. अपने दोस्त पर हमला करने के बाद सुल्तानदीप वहां से फरार हो गया था.पहले भी हुए हैं रायपुर पुलिस के मुताबिक इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है. जिसके बाद ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. 2022 में इस तरह के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी आई है. लगातार बढ़ रहे क्राइम से प्रशासन कि नाकामी साफ तरीके से दिखाई देती है आखिर क्यों एक आम व्यक्ति के पास भी हथियार बरामद होते है उन्हे देने वाला कौन है इस विषय में प्रशासन खामोश है ?